Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मजदूर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, हत्यारोपी पत्नी प्रेमी संग फरार

murder

murder

हमीरपुर जिले में खेतिहर मजदूर की हत्या में नामजद एक आरोपी की जहर खाने से रविवार को अस्पताल में मौत हो गयी। अस्पताल में पति की मौत होते ही गिरफ्तारी के भय से उसकी पत्नी भी पति का शव छोड़कर भाग गयी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजा है।

बता दें कि हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मुहाल निवासी रमैया प्रजापति (38) अपने खेत में शनिवार को भूसा देखने गया था। जहां भूसा चोरी कर रहे लोगों को मना करने पर उसे कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था। हत्या के बाद शव को सात सौ मीटर तक घसीटकर करोड़न नाले तक ले जाया गया और उसे नाले में फेंक दिया गया था।

घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई आशाराम ने पड़ोस के ही चेला केवट व उसकी पत्नी किशनिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा सुमेरपुर थाने में दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी चेला केवट ने अपने घर पर ही जहर खा लिया था। जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

रेमडेसिविर बनानेवाली कंपनी का शीर्ष अधिकारी ही कर रहा था कालाबाजारी, गिरफ्तार

जहां रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पति की मौत होते ही अस्पताल में मौजूद पत्नी भी गिरफ्तारी के भय से फरार हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में रखवाया है।

थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हत्यारोपी की मौत की सूचना परिजनों को दी गई थी। घटना की सूचना पाकर मृतक का भाई सिद्ध गोपाल मर्चरी पहुंचा है। पुलिस ने भाई की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

उत्तराखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बची सिंह रावत का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्यारोपी किशनिया को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। कस्बा इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक के भाई को शव सुपुर्द किया है।

Exit mobile version