Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गर्मी से मजदूरों को राहत, दोपहर 12-3 बजे तक रहेगी छुट्टी

Heat

Workers get three hours leave in scorching heat

नई दिल्ली। देश के ज्यादातर मैदानी इलाकों में पड़ रही प्रचंड गर्मी (Heat Wave) के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने बड़ा फैसला लिया है। LG ने निर्देश दिया है कि इस भीषण गर्मी (Heat) में मजदूरों को 12 बजे से लेकर 3 बजे तक काम से छुट्टी मिलेगी। साथ ही मजदूरों को मिलने वाली इस राहत के बदले कोई भी उनकी सैलरी नहीं काट सकेगा।

दिल्ली के LG वी के सक्सेना के निर्देश के मुताबिक श्रमिकों के लिये दोपहर 12-3 बजे तक सवेतन छुट्टी रखना होगा। निर्माण स्थल पर श्रमिकों के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी और नारियल पानी उप्लब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने के लिए भी कहा गया है।

दिल्ली सरकार पर LG ने जताई नाराजगी

एलजी ने मंगलवार को इस निर्देश के साथ ‘समर हीट ऐक्शन प्लान’ पर कोई कदम ना उठाए जाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों की आलोचना भी की है।

भीषण गर्मी के चलते स्कूल में बेहोश हुईं 18 छात्राएं, मचा हड़कंप

दरअसल, डीडीए 20 मई से ही ऐसा कर रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार के तहत आने वाले दिल्ली जल बोर्ड (DJB), पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (PWD), दिल्ली नगर निगम (MCD) ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है। इसलिए उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को इस मुद्दे को लेकर तत्काल बैठक करने के निर्देश जारी किए हैं।

Exit mobile version