प्रयागराज/लखनऊ। प्रयागराज के नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी मंगलवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर योगी आादित्यनाथ (CM Yogi) से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम और पार्टी विचारधारा की जीत है, जो ऐतिहासिक है।
मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने कहा एक आम कार्यकर्ता को टिकट दिया गया था यही कारण था सभी छोटे से बड़े कार्यकर्ता तक चुनाव में लग गए। 100 में से 56 पार्षद जीतकर मिनी सदन में आए हैं। अब निगम के विकास कार्यों के प्रस्ताव आदि बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर कार्य करने की पद्धति अपनानी है। 2025 का महाकुंभ विशाल दिव्य और भव्य बने। इस दिशा में अच्छा पहल करना होना चाहिए।
समाज के दुश्मन हैं ड्रग माफिया, पूरे नेटवर्क का हो खात्मा: योगी
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने देते हुए बताया कि इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रयागराज सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, विधायक गण हर्षवर्धन बाजपेयी, प्रवीण सिंह पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह, अवधेश गुप्ता, कमलेश कुमार, रवि केसरवानी आदि मौजूद रहे।