लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करें, वरना भाजपा किसी भी तरह से फंसाने की फिराक में लगी है।
उन्होंने तंज कसा कि भाजपा अब जिसका चाहे टिकट काट सकती है। अब समाजवादी पार्टी किसी को लेने वाली नहीं है।
अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि कल पुलिस काफी संख्या में हमारे कार्यालय के आस-पास दिखी तो मैं समझा की हमारी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, लेकिन बाद में हमें बताया गया कि हमारे कार्यालय के आगे नोटिस चस्पा किया गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कहा कि पहले ही उन्हें भाजपा ने गोरखपुर भेज दिया है।
CM योगी पर अखिलेश ने कसा तंज- वह बीजेपी के सदस्य नहीं, इसलिए घर भेज दिया
पहले अयोध्या से तो कभी मथुरा से लड़ने की बात चल रही थी, लेकिन आखिर वे अपने घर में ही चले गये और अब वे वहीं तक रह जाएंगे।