गोरखपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yoi) का स्वागत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev) ने कहा कि भाजपा का कार्यालय कार्यकतार्ओं का मंदिर है।
कार्यालय पत्थरों की इमारत नहीं बल्कि कार्यकतार्ओं के कठोर परिश्रम का प्रतिफल है। इन्हीं कार्यकतार्ओं के दम पर 37 साल बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में इतिहास रचा गया है।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण सूर्य प्रताप शाही, डॉ संजय निषाद, दयाशंकर सिंह, संदीप सिंह, विजयलक्ष्मी गौतम, सांसदगण रविकिशन शुक्ल, डॉ रमापति राम त्रिपाठी, कमलेश पासवान, विजय दूबे, रविन्द्र कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ल, नीरज शेखर, जयप्रकाश निषाद, डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, संगीता यादव, बीजेपी के क्षेत्रीय प्रभारी अनूप गुप्ता, प्रदेश कार्यालय प्रभारी राकेश, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लाभार्थियों को मिला राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री का सानिध्य
गरीब कल्याण मेला में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंच पर सानिध्य मिला।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच आपसी सामंजस्य आवश्यक : एके शर्मा
श्री नड्डा व सीएम योगी ने प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, आयुष्मान योजना, अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि यंत्र वितरण योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/चाबी सौंपी। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से आत्मीय संवाद भी किया।