Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना प्रबंधन में बेहतरीन प्रबंधन के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने DM का किया सम्मान

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कोरोना के दौरान बेहतरीन प्रबंधन व जनहित में कार्य करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन द्वारा जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को प्रतिबद्धता का प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया है।

रविवार को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के हैड ऑफ यूरोप स्विटजरलैंड विल्हेम जेज्लर की तरफ से ये सम्मान वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के प्रतिनिधि एवं यूपी हैड मनोज कुमार द्वारा उन्हें औरैया में प्रदान दिया गया। पहली बार यह सम्मान किसी जिलाधिकारी को दिया गया है। उन्होंने प्रमाण पत्र सौपते हुए जिलाधिकारी को शुभकामनाएं भी दीं।

भाजपा सबसे बदला लेने के काम में लगी है, चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला : अखिलेश

श्री वर्मा ने बताया कि कोरोना की द्वितीय लहर के दौरान औरैया में मृत्यु दर कम रही, ऑक्सीजन की निरंतरता बनाए रखी गई तथा मरीजों के परिजन के लिये निःशुल्क सेवा शिविर भी चलाया गया। जल्द ही कोरोना महामारी प्रबंधन में कार्य करने वाले डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा उद्यमियों को ‘‘औरैया रत्न’’ से सम्मानित किया जाएगा।

Exit mobile version