Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

World Cup: भारत की लगातार दूसरी जीत, अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

India beats Afganistan

India beats Afganistan

वनडे विश्व कप (World Cup) 2023 में भारत (India) का विजयी आगाज जारी है। भारत ने अफगानिस्तान (IND vs AFG)  के खिलाफ वनडे विश्व कप (World Cup) में खेला गया अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने वनडे विश्व कप (World Cup) का अपना पहला शतक भी अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा।

इसके साथ ही ईशान किशन ने भी 47 रनों की शानदार पारी खेली। ईशान किशन के बाद रोहित शर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा। उन्होंने रोहित शर्मा 84 गेंदों में 131 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं, इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। भारत ने अफगानिस्तान (IND vs AFG) को 8 विकेट से हराकर वनडे विश्व कप में अपना दूसरा मैच जीता है।

बता दें कि, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 272 रन बनाए। ऐसे में भारतीय टीम को जीत के लिए 273 रन की जरूरत थी। इस लक्ष्य का भारतीय टीम (Team India) ने आसानी से हासिल कर लिया और वनडे विश्व कप में अपनी दूसरी जीत हासिल की।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतः (India) रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

IND vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

Exit mobile version