Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

World Cup: इंग्लैंड को हराकर न्यूजीलैंड ने किया जीत के साथ आगाज

World Cup: New Zealand beats England

World Cup: New Zealand beats England by 9 wickets

अहमदाबाद। वनडे विश्व कप (World Cup) के 13वें संस्करण का आज से आगाज हो गया है। वनडे विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर वनडे विश्व कप (World Cup) में जीत से आगाज किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को एक विकेट गंवाकर 36.2 ओवर में 283 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रचिन रवींद्र ने कमाल कर दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 273 रन की साझेदारी की। कॉन्वे ने 121 गेंद पर नाबाद 152 रन बनाए। रचिन ने 96 गेंद पर 123 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट।

क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज, विश्वकप मुकाबलों के लिए इकाना स्टेडियम भी तैयार

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड।

Exit mobile version