बीजिंग। बीते लगभग एक साल से पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से त्रस्त है। पिछले कुछ महीनों से विश्व स्वास्थ्य संगठन की शोध करने वाली टीम चीन शोध करने जाने का प्रयास कर रही है, लेकिन चीन ने टीम को जांच करने से मना कर दिया था। अब पूरे विश्व से पड़ रहे दबाव के चलते चीन ने सहमती जताई है।
कोविड-19 वायरस से परेशान ब्राजील ने लगाई वैक्सीन की गुहार
कोरोना वायरस की शुरुआत की जांच के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की विशेषज्ञ टीम को बुलाने के लिए चीन तैयार हो गया है। दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस का पहला मामले चीन के वुहान में ही सामने आया था। इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी के साथ उसकी आम सहमति बन गई है।
ब्राजील ने 20 लाख वैक्सीन डोज की आपूर्ति करने की पीएम मोदी से की अपील
विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम कब तक चीन जाएगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। जब से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई है तब से ही चीन पर जानकारी को सार्वजनिक न करने और छुपाने का का आरोप लगता रहा है। वहीं, चीन का कहना है कि डब्लूएचओ की विशेषज्ञ टीम जांच के लिए वुहान कब आएगी, इसे लेकर अभी बातचीत चल रही है।