Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामलला के दरबार में स्थापित होगा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा

Drum

worlds largest drum

रीवा । महाशिवरात्रि पर्व (Mahashivratri Festival) भगवान शिव और मां पार्वती (Shiva-Parvati) के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है। रीवा शिव बारात आयोजन समिति पिछले 40 सालों से भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस बार भी कुछ खास करने के इरादे से समिति ने विशाल नगाड़े (Drum) का निर्माण कराया है, जो रीवा से चलकर अयोध्या राम दरबार पहुंचेगा। ये नगाड़ा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा है।

101 चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ अयोध्या जाएगा नगाड़ा (Drum) 

12 मार्च को 101 चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या के लिए रवाना होगा। 108 स्थानों में पर श्रद्धालु इसका स्वागत करेंगे। मनगवां चाकघाट होते हुए यह यात्रा इलाहाबाद पहुंचेगी। 13 मार्च को अयोध्या धाम पहुंचकर पूजा अर्चना के बाद विशालकाय विश्व के सबसे बड़े नगाड़े को भगवान राम (Ramlala) के चरणों में समर्पित किया जाएगा।

विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा (Drum) वजन 1 टन चौड़ाई 11 फीट

अयोध्या में भगवान राम (Ram) को समर्पित होने जा रहा विश्व के सबसे बड़े नगाड़ा बहुत जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है, जिसका 70 फीसदी काम भी पूरा हो चुका है। इस नगाड़े का वजन लगभग 1 टन है और इसकी ऊंचाई 6 फीट है, जबकि इसकी चौड़ाई 11×11 फीट है। इसके साथ ही अयोध्या में विराजे भगवान राम को समर्पित होने जा रहा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करेगा, जिसके लिए गिनीज बुक (Guinness Book), एशिया बुक(Asia Book), और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड (Limca Book of World Records) की टीम रीवा आएगी। पिछले वर्ष अयोजित किए गए महाशिवरात्रि में भी एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ था, जिसमें 1100 किलो की कढ़ाई में 5100 किलो का महाप्रसाद बनकर तैयार हुआ था, जिसे एशिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना गया था। ,

सीएम योगी संग 10 हजार लोग बजाएंगे डमरू, बरेली में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस बार 8 मार्च को रीवा में होंने जा रहा महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस दिन यहां पचमठा नाथ आश्रम में भव्य भंडारा का आयोजन होगा जिसमे लाखों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। शिव बरात आयोजन समिति के द्वारा पचमठा नाथ आश्रम से सुंदर झांकी निकाली जाएगी।

इसमें धर्म ध्वजा, शहनाई, नगड़िया, घोड़ा, बग्घी बाबा महाकाल की पालकी बाहुबली हनुमान की झांकी चलित आर्केस्ट्रा सहित अन्य झाकियों के अलावा विश्व का सबसे बडा नगाड़ा भी झांकी में शामिल होगा जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर वापस पचमठा नाथ आश्रम पहुंचेगी।

सुन्दर झांकी और सांस्कृतिक आयोजन के साथ होगा कार्यक्रम

इसके साथ ही पचमठा नाथ आश्रम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम की प्रस्तुति इलाहाबाद के तरुण चौपड़ा ग्रुप द्वारा दी जाएगी। साथ ही लखनऊ और बनारस के भी शमिल होंगे। शिव बरात आयोजन में सारेगामापा और इंडियन आइडल के कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे।

Exit mobile version