Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वर्ल्ड स्ट्रोक डे: अपनी डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें स्ट्रोक का खतरा होगा कम

स्वास्थ्य डेस्क.   ब्रेन स्ट्रोक आजकल उम्रदराज लोगों के साथ ही युवाओं को भी होने लगा है. इसे पैरालिसिस या लकवा के नाम से भी जाना जाता है. जब मस्तिष्क के एक हिस्से में खून का बहाव बंद हो जाता है, या फिर दिमाग की किसी नस के फटने से मस्तिष्क में खून भर जाता है तो हम उसे स्ट्रोक कहते हैं. आकड़ों के अनुसार हर 40 सेकेंड में एक व्यक्ति स्ट्रोक का शिकार होता है. महिलाओं की तुलना में पुरुषों को इसका खतरा ज्यादा है.

खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए अपने नाभि में लगाये 4 चीज

स्ट्रोक के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 29 अक्टूबर को ‘वर्ल्ड स्ट्रोक डे’ मनाया जाता है. CDC के मुताबिक, अमेरिका में 49% लोगों में हाई ब्लड प्रेशर, हाई कॉलेस्ट्रोल और स्मोकिंग की वजह से स्ट्रोक की समस्या होती है. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर इंसान किसी तरह से अपने ब्लड सर्कुलेशन को नियंत्रित कर ले तो इस भयंकर बीमारी से बचा जा सकता है. इसके लिए उन्हें अपनी डेली डाइट (Healthy diet) में कुछ चीजें जरूर शामिल करनी चाहिए.

हाई फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट हमारे दिल के सेहत के लिए अच्छे नहीं होते हैं. लेकिन आप बिना फैट वाला प्लेन यॉगर्ट खा सकते हैं. इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा न सिर्फ आपके हृदय के लिए अच्छी है, बल्कि ये आपके ब्लड सर्कुलेशन को भी कंट्रोल रखता है.

अमेरिका हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक जो महिलाएं ज्यादा पोटैशियम वाली चीजें खाती हैं, उनमें स्ट्रोक का खतरा बाकियों की तुलना में कम होता है. पोटेशियम के लिए सिर्फ केला ही एकमात्र बेहतरीन फूड है. तुरंत एनर्जी के लिए भी केला काफी फायेदमंद है.

हाई ब्लड प्रेशर के कारण पैदा होने वाली स्ट्रोक की समस्या से निजात पाने के लिए शकरकंद (स्वीट पोटैटो) भी बेहद कारगर है. इसमें मौजूद फाइबर और पोटेशियम आपकी सेहत के लिए बड़े फायदेमंद है. अच्छी बात ये है कि इसे आसानी से किसी भी भोजन में शामिल किया जा सकता है.

बंदगोभी की तरह दिखने वाला ब्रसल्स स्प्राउट आकार में उससे छोटा होता है. औषधीय गुणों से भरपूर ब्रसल्स स्प्राउट हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर स्ट्रोक का खतरा दूर कर सकती है. एक कप ब्रसल्स स्प्राउट में 350 मिलीग्राम पोटैशियम होता है. आप इसे, बनाकर, उबालकर या भूनकर खा सकते हैं.

मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो शरीर में अच्छे HDL कॉलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ाता है और खराब LDL को घटाता है. सालमन, सरडाइन्स और मैकेरल तीन प्रकार की मछलियों में ओमेगा-3 की मात्रा सबसे ज्यादा पाई जाती है.

फाइबर से भरपूर दलिया भी शरीर में LDL कॉलेस्ट्रोल को घटाने में मदद करता है. शरीर के लिए यह बेहद फायदेमंद चीज है. कुछ लोग तो अपनी मॉर्निंग डाइट में दलिये को कभी शामिल करना नहीं भूलते हैं. आप इसे सूप या पुलाव की तरह पकाकर खा सकते हैं.

मछली की तरह अखरोट और बादाम जैसी मेवा भी ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होती हैं. ध्यान रखें कि मेवा में काफी ज्यादा कैलोरी होती है. इसलिए नमक या चीनी की परत चढ़े अखरोट-बादाम खाने से बचें. इसे खाने से आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है.

मोनो अनसैचुरेटेड फैट से भरपूर एवोकाडो धमनियों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर में कॉलेस्ट्रोल की मात्रा को नियंत्रित करते हैं. ये स्ट्रोक के अलावा कैंसर, आर्थराइटिस और आंखों की कमजोरी में भी फायदेमंद है.

 

Exit mobile version