Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

21 जून को विश्व योग दिवस, सेंटरों में वचुर्अल होगा योगाभ्यास

International Yoga Day

International Yoga Day

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के अवसर पर 21 जून 2021 को वर्तमान में देश में उत्पन्न कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों को देखते हुए जनसामान्य को उनके घर पर योग करने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। इस के लिये सरकार का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक प्रसारित किया जायेगा। जनपदों में संचालित किये जा रहे योग वेलनेस सेंटर्स एवं हैल्थ वेलनेस सेंटर्स के द्वारा वर्चुअल माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया जायेगा।

यह जानकारी मंगलवार को आयुर्वेद सेवाएं के निदेशक प्रो. एसएन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 का आयोजन समुचित ढंग से कराये जाने के लिये उत्तर प्रदेश के समस्त प्रधानाचार्यों, अधीक्षक, राजकीय, निजी आयुर्वेदिक कालेज एवं चिकित्सालय, सभी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी तथा अधीक्षक राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी एवं औषधि निर्माणशाला को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी  कर दिए गए हैं।

प्रो. एसएन सिंह  ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में कॉमन योग प्रोटोकॉल का व्यापक प्रदर्शन प्रतिभागियों के घरों में गैर सामूहिक तरीके से किया जायेगा। घर पर ही रहकर 21 जून को प्रात: 7 बजे से 45 मिनट समय की कॉमन योग प्रोटोकॉल की ड्रिल करने के लिये अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जायेगा।

निदेशक ने बताया कि आयुष कवच ऐप तथा  राज्य आयुष सोसाइटी के फेसबुक पेज पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रात: 7 बजे से कॉमन योग प्रोटोकॉल का सजीव प्रसारण होगा। इसके अतिरिक्त आयुष कवच ऐप तथा राज्य आयुष सोसाइटी के फेसबुक पेज पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को  4 बजे रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं योग पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जायेगा।

Exit mobile version