Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

12 अगस्त तक आ सकती है दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन, Russia में पूरे हुए ट्रायल

कोरोना वैक्सीन corona vaccine

कोरोना वैक्सीन

मॉस्को। कोरोना की वैक्सीन को लेकर रूस ने दावा किया है कि 10 से 12 अगस्त के बीच कोरोना महामारी की वैक्सीन को लॉन्च कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह वैक्सीन कोरोना को मात देने के लिए दुनिया की पहली वैक्सीन है।

खबर के मुताबिक लॉन्च को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं। बताया जा रहा है कि पहले इसे रजिस्टर्ड किया जाएगा और फिर 3 से 7 दिनों के अंदर ये वैक्सीन लोगों के लिए बाज़ार में उपलब्ध होगी। जानकारी के अनुसार इस वैक्सीन को गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर आफ ऐपीडेमीलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉजी ने तैयार किया है।

केरल विमान हादसे पर राहुल गांधी ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए की प्रार्थना

स्पूतनिक न्यूज ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा कि इस टीके को लगाने के बाद नतीजे बहुत सकारात्मक सामने आए हैं। ट्रायल किए जा रहे व्यक्ति की इम्यूनि​टी सिस्टम बेहतर रिस्पांस कर रही थी। वहीं लोगों पर इसका कोई इफेक्ट नहीं पड़ा।

वॉलंटियर का बुरडेंको हॉस्पिटल में टेस्ट किया गया। गामालेया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों का कहना इस वैक्सीन को आम जनता के इस्तेमाल के लिए 10 अगस्त तक मंजूरी दिलवा लेंगे, लेकिन सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर्स को दी जाएगी। यानी वो लोग कोरोना के इलाज में जुटे हैं।

शाहाबाद : हेड कांस्टेबल मिला कोरोना पॉजीटिव, थाने में लगा नो एंट्री का बोर्ड

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रूस की इस वैक्सीन को लेकर कई तरह की चिंताएं जाहिर की है। WHO ने कहा है कि रूस ने वैक्सीन बनाने के लिए तय गाइडलाइंस का पालन नहीं किया है, ऐसे में इस वैक्सीन की सफलता पर भरोसा करना मुश्किल है।

WHO के प्रवक्ता क्रिस्टियन लिंडमियर ये कहकर सबको चौंका दिया कि अगर किसी वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल किए बगैर ही उसके उत्पादन के लिए लाइसेंस जारी कर दिया जाता है, तो इसे खतरनाक मानना ही पड़ेगा।

Exit mobile version