हांककांग। दुनिया के सबसे बड़े और दुर्लभ ब्लू हीरे (Blue Diamond) को हांगकांग के सोदबी ऑक्शन हाउस में बेचा गया। यह ब्लू डायमंड (Blue Diamond) 437 करोड़ रु. में बिका है।
दुर्लभ हीरे (Blue Diamond) के लिए चार ख़रीदारों में लगी बोली
हांग कांग में चार खरीदारों के बीच 8 मिनट की बोली के बाद 15.10 कैरट का ‘द डी बीयर्स कलिनन ब्लू’ बेचा गया।
पन्ना की धरती पर मिला यह तीन हीरा, रातों-रात चमक गयी इस मजदूर की किस्मत
यह दुर्लभ हीरा (Blue Diamond) 2021 में द. अफ्रीका की कलिनन खदान में पाया गया था।