Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुनिया की सबसे बुजुर्ग पांडा ‘हीरो मदर’ की मौत, गम डूबे लोग

oldest panda

oldest panda

बीजिंग। दुनिया की सबसे उम्रदराज पांडा की चीन के चिड़ियाघर में मौत की खबर आ रही है। इस खबर से दुनियाभर को जीवप्रेमी सकते में हैं। 38 साल और 4 महीने की पांडा ‘शिन शिंग’ 36 बच्चों की मां थी जिसके लिए उसे ‘मदर हीरो’ कहा जाता था। आमतौर पर पांडा का जीवनकाल 20 साल का होता है। एक बयान के मुताबिक शिन शिंग का जन्म अगस्त 1982 में हुआ था। जून 1983 में उसे चॉन्गकिंग चिड़ियाघर भेज दिया गया जहां वह आखिरी सांस तक रही। इसी साल 16 अगस्त को उसका 38वां जन्मदिन शानदार पार्टी के साथ मनाया गया था।

अमेरिकी FA-18 सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान भारतीय नौसेना में हो सकता है शामिल

यहां तक कि इसमें बर्फ और उसके पसंदीदा फलों के साथ केक भी बनाया गया था। शिन शिंग की मौत 8 दिसंबर को हुई थी लेकिन दो हफ्ते बाद ऐलान किया गया है। चिड़ियाघर ने बताया कि 21 अक्टूबर से शिन जिंग ज्यादा सोने लगी थी, उसे खांसी आ रही थी और भूख नहीं लग रही थी। उसे सांस लेने और खड़े होने में दिक्कत हो रही थी। दो दिन बाद उसका पेट फूलने लगा और खराब होने लगा।

अफगानिस्तान बम विस्फोट में पांच जेल कर्मचारियों की मौत

कई एक्सपर्ट्स को उसका इलाज करने के लिए बुलाया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पोस्ट मॉर्टम में पाया गया कि शिन शिंग की मौत मल्टिपल ऑर्गन फेल्यर के कारण हुई है। चिड़ियाघर का कहना है कि शिन शिंग की मौत से अधिकारियों को धक्का लगा है। चॉन्गकिंग चिड़ियाघर के मुताबिक पांडा की उम्र इंसानों की तुलना में 3.5 गुना ज्यादा होती है। इसका मतलब है कि शिन शिंग की उम्र 114 से 133 इंसानी साल के बीच होगी।

Exit mobile version