Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंतित : जगदीप धनखड़

जगदीप धनखड़ Dhankar

जगदीप धनखड़

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में बढ़ती अराजकता और कानून -व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है।

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1336945317229391873

श्री धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि राज्य में बढ़ती हुई अराजकता और कानून एवं व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंतित हूं। सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा अध्यक्ष के काफिले में तोड़फोड़ की। बंगाल पुलिस ने इसका समर्थन किया।

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1336946979872546817

तीनों कृषि कानून नहीं होंगे समाप्त, किसानों से सरकार बातचीत को तैयार: कृषि मंत्री 

राज्यपाल ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को मेरी तरफ से सतर्क किए जाने के बावजूद ऐसा हो रहा है। श्री धनखड़ ने ममता सरकार पर पुलिस का राजनीतिकरण और दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल का संवैधानिक प्रमुख होने के नाते मैं आपके कृत्यों को लेकर शर्मिंदा हूं।

इससे पहले श्री धनखड़ ने कहा कि आज शाम छह बजे वह मुख्य सचिव और डीजीपी से मुलाकात करेंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि बातचीत काफी सार्थक होगी। राज्यपाल ने कहा कि  मुख्य सचिव और डीजीपी से होने वाली मुलाकात को लेकर आशावान हूं तथा उम्मीद करता हूं कि संवैधानिक मानकों के साथ तालमेल बैठाकर राज्य में लोकतंत्र और कानून- व्यवस्था की स्थिति को मजबूत किया जा सके।

Exit mobile version