Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पतले बालों को लेकर है परेशान, तो इन हेयर स्टाइलस से दिखेंगी Trendy

hairstyle

hairstyle

महिलाओं को खूबसूरत दिखना बड़ा पसंद हैं और महिलाओं की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगते हैं उनके घने बाल। लेकिन क्या हो अगर घने बाल न हो। तब महिलाऐं परेशान हो जाती हैं और सोचती हैं कि किस तरह इनको घने बनाऊ। वे इन पतले बालों के कारण किसी पार्टी में अच्छे से बाल बना कर भी नहीं जा पाती।

तो चिंता छोडिये क्यूंकि आज हम लेकर आपके लिए ऐसी हेयर स्टाइल जिनसे आप अपने पतले बाल से बना सकती हैं और वो आकर्षक भी दिखे। तो आइये जानते हैं इन हेयर स्टाइल के बारे में।

* घने स्ट्रेट फ्रिंज :

यह हेयर स्टाइल आपके बालों को हेवी लुक देता है। इस कट में आपके सामने के बालों को इस प्रकार काटते हैं कि माथे पर सीधे फ्रिंज लटकते हैं जो बौंहों तक हो सकते हैं। यह कट कम उम्र या कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हो सकता है।

* आड़े-तिरछे फ्रिंज :

पतले बालों को घना दिखाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। जिन लोगो के बाल बहुत हलके है लेकिन माथा चौड़ा है उन लोगो को यह हेयरस्टाइल करनी चाहिए। दरहसल इसमें फ्रिंज यानी आपके बालों की लेयर्स को कुछ इस तरह काटते हैं कि बालों का कोई एक आकार न दिखे। अर्थात आपके बालों को अलग-अलग आकार के ढेर सारे फ्लिप्स देते है।

* सलईट बेंग :

कभी कभी बिखरे हुए बाल भी अच्छे लगते है। परंतु भिखरे हुए बालो का भी एक स्टाइल होना चाइये। यदि आप स्लाइट बैंग्स कट लेगी तो आप इसमें थोड़ा messy लुक पाएंगी अगर आपका चेहरा गोल है तो यह लुक आप पर बहुत जचेगा। इसमें बालो को आगे की तरफ से काटा जाता है और बालो को आखों तक रखा जाता है। इस हेयरस्टाइल को करने के बाद अपने बालो को खुला रहने दे।

* उपडो हेयरस्टाइल :

उपडो हेयरस्टाइल सबसे अच्छा तरीका पतले बालो को छिपाने का इस हेयरस्टाइल मे बालो को टाइट, ढीला या फिर फैला हुआ किसी भी स्टाइल का रख सकते है ताकि आपके बाल घने दिखाई दे। उपडो हेयरस्टाइल मे बालो को दो हिस्से मे बाँट ले और उन्हें ट्विस्ट करके मोड़ ले कुछ बालो को आगे से फैला हुआ रहने दे।

* बॉब कट :

कुछ लड़कियों को छोटे बाल बहुत अच्छे लगते है। पर बालों के हलके होने के कारण उन्हें समझ नहीं आता है की पिक्सी कट करवाया जाये या नहीं। ऐसे में पिक्सी के साथ यदि बॉब कट करवाया जाये तो आपके बाल भी घने दिखेंगे।

*लेयर्ड साइड पोर्टेड बॉब :

पतले बाल दिखने मे कम अच्छे दीखते है लेकिन लेयर्ड साइड पोर्टेड बॉब हेयरस्टाइल आपको नया लुक देने मे मदद करेगा। अगर आपके बाल छोटे है तो यह हेयरस्टाइल अपने बालो को दे सकती है।

Exit mobile version