Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस विधि से करें गणेश की पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना

Wednesday fast

भगवान गणेश (Ganesha) को प्रसन्न करने के लिए बुधवार (Wednesday) का दिन विशेष महत्व रखता है। किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए लिए भी बुधवार का दिन शुभ माना गया है।

जिस प्रकार किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश का आवाहन किया जाता है। ठीक उसी प्रकार से बुधवार का दिन भी विघ्नहर्ता भगवान गणेश का है।

इस दिन किसी शुभ कार्य को यदि आप करते हैं तो वह अवश्य पूरा होता है। बुधवार के दिन गणपति की उपासना से कार्यसिद्धि तो होती ही है साथ ही मनोकामना भी पूरी होती है।

मंत्र

दुर्वा करान्सह रितान मृतन्मंगल प्रदान।

आनी तांस्तव पूजार्थ गृहाण परमेश्वर।।

भगवान गणेश को मोदक अति प्रिय है इसलिए इन्हें मोदक का भोग लगाने से मनोकामना पूर्ति में किसी प्रकार का विघ्न नहीं आता है। पूजा के बाद घी के दीप जलाकर आरती करें।

Exit mobile version