Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बुधवार के दिन आजमाए ये उपाय, जीवन की सभी परेशानियों को दूर कर देंगे गणेश जी

ganesh chaturthi

ganesh chaturthi

आज बुधवार (Wednesday) का दिन हैं जो कि प्रथम पूज्‍य गणपत‍ि बप्‍पा (Ganesh) को समर्पित होता हैं। आज के दिन बप्पा का पूजन-वंदन कर उनका आशीर्वाद पाते हुए जीवन की परेशानियों का अंत किया जा सकता हैं। गणेश जी (Ganesh) का दिन बुधवार ज्योतिष में भी बहुत महत्व रखता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें बुधवार के दिन किया जाता हैं और अपनी परेशानियों का निवारण किया जा सकता हैं। बप्पा की कृपा से उनके भक्तों के सभी बिगड़े काम बनते हैं। तो आइये जाने हैं बुधवार को किए जाने वाले इन उपायों के बारे में।

बुधवार (Wednesday) को जरूर चढ़ाएं ये व‍िशेष फूल

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार बुधवार के द‍िन बप्‍पा (Ganesh)  को अर्क के फूल चढ़ाने चाह‍िए। मान्‍यता है क‍ि इससे जीवन में व्‍याप्‍त धन संबंधी समस्‍याएं धीरे-धीरे खत्‍म होने लगती है। लेक‍िन ध्‍यान रखें क‍ि ग‍िनकर केवल 8 फूल ही चढ़ाएं। यह प्रक्रिया न‍ियम‍ित रूप से प्रत्‍येक बुधवार को करें।

इन चीजों का बुधवार (Wednesday) को करें दान

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर आपके काम बनते-बनते ब‍िगड़ जाते हों तो गणपत‍ि बप्‍पा (Ganesh)  की पूजा करें। इसके अलावा बुधवार को हरे मूंग की दाल, अमरूद और तांबे की वस्‍तुएं दान करें। क‍िन्‍नरों को दान करें। इसके बाद उनसे आशीर्वाद में कुछ पैसे लें। लेकिन ध्‍यान रखें क‍ि वह आपके द‍िए हुए पैसे न हो। इसके बाद उन पैसों की व‍िध‍िवत पूजा-अर्चना करके उन्‍हें हरे रंग के कपड़ों में बांधकर अपनी त‍िजोरी में रख दें। मान्‍यता है क‍ि इससे जातकों के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

बुध ग्रह कमजोर हो तो करें यह उपाय

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार कई बार बुध ग्रह दोष के चलते भी जातकों को कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। लेक‍िन बुधवार के द‍िन अगर यहां बताया गया उपाय कर लें तो बुध ग्रह दोष दूर हो जाता है। बुधवार को एक तांबे का एक बर्तन लें उसमें पानी भरकर रात भर के ल‍िए रख दें। इसके बाद सुबह उठते ही उस पानी को पी लें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा 11 गुरुवार तक न‍ियम‍ित रूप से क‍िया जाए तो बुध ग्रह दोष दूर होता है।

ये उपाय दूर करेंगे आपकी सारी परेशानी

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार बप्‍पा (Ganesh) को हरा रंग अत्‍यंत पसंद है इसल‍िए बुधवार के द‍िन हरे रंग के वस्‍त्र धारण करने चाह‍िए। अगर इस रंग का वस्‍त्र न हो तो हरे रंग का रूमाल लें और अगर कहीं बाहर जा रहे हों तो उसे अपने साथ लेकर ही जाएं। इसके अलावा बुधवार के द‍िन अगर आप कोई इंटरव्‍यू या फ‍िर परीक्षा देने जा रहे हों तो अपने सौंफ खाकर ही घर से न‍िकलें। मान्‍यता है क‍ि ये दोनों उपाय जीवन में सफलता के मार्ग खोलते हैं और परेशान‍ियां दूर करते हैं।

Exit mobile version