Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजनेस में दिन-दोगनी रात-चौगुनी तरक्की के लिए करें भगवान शिव की पूजा

pradosh vrat in 2020

भगवान शिव

धर्म डेस्क। आज अधिक आश्विन कृष्ण पक्ष की उदया द्वादशी तिथि और दिन बुधवार है। द्वादशी तिथि आज सुबह 11 बजकर 51 मिनट तक ही रहेगी उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी | हर माह के कृष्ण और शुक्ल, दोनों पक्षों की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत किया जाता है और अगर त्रयोदशी तिथि पूरा एक दिन पार करके अगले दिन भी हो, तो प्रदोष व्रत उस दिन किया जाता है, जिस दिन प्रदोष काल होता है। अतः प्रदोष व्रत आज ही  किया जायेगा। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शंकर की पूजा करने का विधान है।

अपनी धन-सम्पत्ति में वृद्धि के लिये आज सवा किलो साबुत चावल और कुछ मात्रा में दूध लेकर शिव मन्दिर में दान करें। इससे आपकी और आपके परिवार की धन-सम्पत्ति में वृद्धि होगी।

अपने परिवार की सुख-शांति के लिये आज  शाम के समय शिव मन्दिर में जाकर एक घी का दीपक और एक तेल का दीपक जलाएं। आपको बता दूं कि घी का दीपक देवताओं को प्रसन्न करने के लिये होता है जबकि तेल का दीपक अपनी कामनाओं की पूर्ति के लिये होता है। साथ ही घी के दीपक में रूई की खड़ी सफेद बत्ती लगाएं और तेल के दीपक में पड़ी हुई बत्ती, यानी लेटी हुई लाल बत्ती लगाएं। आज  प्रदोष बेला में ये उपाय करने से आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।

अगर आप किसी मुकदमे में फंसे हैं और उसके चलते आपकी परेशानियां घटने के बजाय बढ़ती जा रही हैं, तो आज धतूरे के पत्ते को  साफ पानी से धो लें, फिर उन्हें दूध से धोकर शिवलिंग पर अर्पित करें। आपको मुकदमे की परेशानियों से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।

अपने बिजनेस की दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की के लिये आज  शाम  रंगोली वाले पांच अलग-अलग रंग लेकर, शिव मन्दिर में  उन रंगों से एक गोल फूल की आकृति वाली रंगोली बनाएं। अब इस रंगोली में बींचो-बीच घी का दीपक जलाएं और हाथ जोड़कर शिवजी का आशीर्वाद लेते हुए ध्यान करें। आपके बिजनेस की दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की होगी।

अपने दाम्पत्य जीवन में मिठास घोलने के लिये आज  शिवजी को दही में शहद मिलाकर, उसका भोग लगाएं। आपके दाम्पत्य जीवन में मीठास बढ़ेगी।

अगर आप अपने शत्रुओं से परेशान हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज शमी पत्र को साफ पानी से धोकर शिवलिंग पर अर्पित करें और ‘ऊँ नमः शिवाय’ मंत्र का 11 बार जाप करें। आपको  शत्रुओं से जल्दी ही मुक्ति मिलेगी।

Exit mobile version