Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऐसे करें भगवान शिव की पूजा अर्चना, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं

Shiva

Shiva

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ (Shiva) को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से भोलेनाथ (Shiva) की पूजा- अर्चना की जाती है। भोलेनाथ (Shiva) की कृपा से व्यक्ति को सभी तरह के दुख- दर्द से मुक्ति मिल जाती है और जीवन सुखमय हो जाता है।

पूजा- विधि

व्रत नियम

भगवान शिव (Shiva) की पूजा में प्रयोग होने वाली सामग्री-

पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें,तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री आदि।

Exit mobile version