Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुश्मनों से रहते हैं हरदम परेशान, तो सोमवार के दिन करें ये खास उपाय

Lord Shiva

Lord Shiva

सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित होता है। इसी प्रकर सोमवार का दिन भगवान शिव (Shiva) की पूजा-अर्चना करने के लिए होता है।सोमवार के दिन जो कोई भी भक्त भोलेनाथ की आराधना करता है, तो उसकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है। अगर आपकी भी कोई अधूरी इच्छा है और आप उसे पूरा कराना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन शिवजी के इन खास उपायों को जरूर आजमाएं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से आपकी परेशानियां जरूर हल होंगी।

धार्मिक मान्यता है कि महादेव (Shiva) को सोमवार का दिन प्रिय है। इस दिन भोलेनाथ संग मां पार्वती की पूजा की जाती है। साथ ही सोमवार का व्रत भी रखा जाता है। मान्यता है कि सोमवार व्रत को करने से मनचाहे वर/वधु की प्राप्ति होती है। अगर आप आर्थिक तंगी छुटकारा पाना चाहते हैं या और कोई परेशानी है, तो सोमवार के दिन नीचे बताए गए उपायों को जरूर करें।

सोमवार के दिन क्या उपाय करने चाहिए?

अगर आपको कारोबार में पैसों की लगातार कमी हो रही है या घाटा हो रहा है, जिससे आपका मनोबल कम होता जा रहा है, तो इसके लिए आप कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपने पास 2 सफेद फूल रखें और जब काम हो जाए तो उन्हें बहते पानी में बहा दें।

अगर आप किसी दुश्मन से परेशान हैं, तो उससे छुटकारा पाने के लिए सोमवार के दिन स्नान के बाद भगवान शिव (Shiva) के सामने घी का दीपक जलाएं। साथ ही शिव जी के मंत्र ऊँ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ऊँ का 11 बार जप करना चाहिए।

अगर आपके जीवन में कोई पुरानी परेशानी है और उसका हल नहीं निकाल रहा है तो सोमवार के दिन पानी में कुछ बूंद दूध मिलकर शिवलिंग पर अर्पित करें। साथ ही 11 बेलपत्र पर चंदन से ॐ लिखें और शिवलिंग पर चढ़ाएं। फिर धूप-दीप आदि से विधिवत शिवलिंग की पूजा करे।

अगर आप अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। अगर संभव हो तो गाय का दूध अर्पित करें। शिवलिंग पर दूध अर्पित करते हुए ॐ नम: शिवाय मंत्र का 11 बार जप करें। जप पूरा होने के बाद अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के लिए शिवजी के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करें।

अगर आपके घर में अनबन रहती है, जिसके कारण आपका मन परेशान रहता है तो सोमवार के दिन पास के शिव मंदिर में भगवान शिव जी को बेलपत्र चढ़ाएं और किसी जरूरतमंद को एक कटोरी चावल दान करने चाहिए।

Exit mobile version