Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चैत्र नवरात्रि के 6वें दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, इस मंत्र का करें जाप

Maa Katyayani

Maa Katyayani

चैत्र नवरात्रि पर्व के छठे दिन मां दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी (Maa Katyayani ) की पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यता है कि देवी कात्यायनी ऋषि कात्यायन की पुत्री है, इस कारण उनका नाम कात्यायनी पड़ा। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, यदि किसी जातक की विवाह में बाधा आ रही है या पारिवारिक जीवन में तनाव रहता है तो चैत्र नवरात्रि के दौरान मां कात्यायनी (Maa Katyayani) की पूजा जरूर करना चाहिए। ऐसे में 14 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि का छठा दिन है और इस दिन मां कात्यायनी की पूजा के दौरान इन बातों का ध्यान रखें।

ऐसे करें मां कात्यायनी (Maa Katyayani ) की पूजा

– चैत्र नवरात्रि के छठे दिन देवी कात्यायनी की पूजा करने के लिए सुबह स्नान कर लें।
– इस दिन लाल या पीले रंग का वस्त्र ही धारण करना चाहिए।
– मंदिर या पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध करना चाहिए।
– पूजा शुरू करने से पहले मां कात्यायनी का ध्यान करना चाहिए।
– हाथ में फूल और गंगाजल लेकर व्रत व पूजन का संकल्प ले।
– देवी मां को फूलों के साथ-साथ कुमकुम, अक्षत, फूल आदि अर्पित करें।
– मां को भोग अर्पित घी का दीपक जलाएं और माता की आरती करें।
– पूजा के दौरान ‘ॐ देवी कात्यायन्यै नम:’ मंत्र का जाप करें।

ऐसे करें मां कात्यायनी (Maa Katyayani ) का सिंगार

मां कात्यायनी (Maa Katyayani ) को सिंगार सोने की तरह चमकता होना चाहिए। सिंगार के दौरान 4 भुजाओं में अस्त्र-शस्त्र से सुशोभित होना चाहिए। शेर पर सवार मां की 4 भुजाएं हैं, इनके बाएं हाथ में कमल, तलवार व दाहिने हाथों में स्वास्तिक और आशीर्वाद की मुद्रा होती है।

पौराणिक मान्यता है कि मां कात्यायनी (Maa Katyayani ) ने महिषासुर का वध किया था। यही कारण है कि मां कात्यायनी को देवी महिषासुर मर्दिनी भी कहा जाता है।

Exit mobile version