Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मां सीता के बिना भगवान श्रीराम की पूजा अधूरी है : कर्ण सिंह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह

मां सीता के बिना भगवान श्रीराम की पूजा अधूरी है : कर्ण सिंह

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रसिद्ध विद्वान कर्ण सिंह ने कहा है कि सीताजी के बिना भगवान श्रीराम की पूजा अधूरी रह जाती है इसलिए अयोध्या में श्रीराम के साथ ही सीताजी की मूर्ति भी लगाई जानी चाहिए।

श्री सिंह ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि पांच अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास होने वाला है इसलिए उन्होंने कुछ सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रमुख मूर्तियां श्रीराम और सीताजी की होनी चाहिए। अकेले श्रीराम की पूजा अधूरी रह जाती है और अयोध्या में सीताजी के साथ जितना अन्याय हुआ है क्या फिर से उनको वनवास दिया जाएगा।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर लगाए हैं ये 7 बड़े आरोप

उन्होंने कहा कि इस मंदिर में एक सुंदर और भव्य शिवलिंग की स्थापना की जानी चाहिए। यह सर्वविदित है कि श्रीराम ने लंका पर चढ़ाई से पहले और विजय प्राप्त करने के पश्चात शिव जी की पूजा की थी। रामेश्वरम में स्थित भव्य शिव जी का मंदिर इस सत्य का स्थायी प्रमाण है।

श्री सिंह ने कहा “मैं रघुवंशी हूं और श्रीराम मेरे कुलदेवता हैं और मेरे पूर्वजों ने जम्मू में भव्य श्री रघुनाथ मंदिर बना रखा है। जहां तक भक्ति का सवाल है, तो मैं उन्हीं की भक्ति करता हूं जिनकी श्रीराम ने स्वयं पूजा की थी।

Exit mobile version