22 जनवरी 2024 का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इस खास दिन पर अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला (Ramlalla) विराजमान होंगे। इस मौके पर अयोध्या जाकर इस कार्यक्रम में शामिल होना हर कोई चाहता है, लेकिन ऐसा संभव नहीं है। ऐसे में आप घर पर ही भगवान राम की पूजा विधि-विधान से कर सकते हैं। आज हम आपको राम दरबार (Ram Darbar ) की पूजा विधि बताने जा रहे हैं।
इस तरह करें राम दरबार (Ram Darbar ) की पूजा
सुबह जल्दी उठकर भगवान राम का स्मरण करें। फिर स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े पहनें। इसके बाद पूजा स्थल को साफ करके और वहां गंगा जल छिड़कें। इसके पश्चात इस स्थान पर एक लकड़ी की चौकी बिछाएं और राम दरबार की तस्वीर या मूर्ति स्थापित कर दें। तस्वीर को इस तरह रखें कि इसका मुख पूर्व की ओर हो।
बांके बिहारी धाम से आए रामलला के लिए विशेष उपहार, श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी को सौंपे गए
इसके बाद भगवान राम का पंचामृत से अभिषेक करें और उन्हें फूल, रोली, अक्षत, धूप, दीप आदि अर्पित करें। भगवान श्री राम के साथ-साथ हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए। इसके बाद रामचरितमानस, सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभकारी होता है। अंत में राम दरबार की आरती करें और प्रसाद चढ़ाएं।
मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में राम दरबार की विधिवत पूजा करने से भक्त को भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है। ऐसा करने से हर कार्य में सफलता मिलती है। परिवार में खुशियां आती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है।