Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काशी विश्वनाथ में शुरू हुआ पूजन, मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं को मिला प्रवेश

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन की पुरानी व्यवस्था लागू हो गई है। रविवार से ही श्रद्धालु कोविड प्रोटोकॉल के साथ गर्भगृह में जलाभिषेक करने लगे हैं। मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश मिला और बाबा दरबार सावन माह से पूर्व हर हर महादेव के उद्घोष से सुबह से ही गूंजने लगा।

कोरोना वायरस के दूसरे संक्रमण के दौर में बाबा दरबार में दर्शन पूजन प्रतिबंधित कर दिया गया था। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालु हित में रविवार से नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस व्‍यवस्‍था के तहत अब श्रद्धालु गर्भगृह में जाकर बाबा का जलाभिषेक कर सकेंगे। अब तक गर्भगृह के बाहर से झांकी दर्शन और बाहर से ही जलाभिषेक की ही व्यवस्था थी।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने जागरण को बताया कि मंदिर में पूर्व की भांति ही व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसमें मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा जो जल चढ़ा सकेंगे। उन्होंने बताया कि काशीवासियों की अटूट श्रद्धा और उनकी मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। दर्शन पूजन के दौरान सभी श्रद्धालुओं को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है।

इस राज्य ने रिआयत के साथ बढ़ाया लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

जिले में कोविड के संक्रमण को देखते हुए वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने 15 अप्रैल से बाबा दरबार एवं अन्नपूर्णा मंदिर आने वाले भक्तों को तीन दिन पूर्व का आरटीपीसीआर निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया था। हालांकि 8 जून से कुछ शर्तों के साथ आम भक्त भी बाबा दरबार और मां अन्नपूर्णा का दर्शन-पूजन करने लगे थे। इस दौरान सामाजिक दूरी और कोविड प्रोटोकॉल का सभी को पालन करना अनिवार्य कर दिया गया था। हालांकि, इसके बाद भी गर्भगृह में प्रवेश और पूजन पर प्रतिबंध था। अब यह प्रतिबंध पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन के साथ खत्‍म कर दिया गया है।

Exit mobile version