Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हनुमान जन्मोत्सव पर इस विधि से करें पूजा, लगाएं ये भोग

Hanuman Jayanti

Hanuman Jayanti

हिंदू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्म दिवस मनाते हैं। इस साल हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025, शनिवार को है। हनुमान जी को पवनसुत, पवन कुमार, महावीर, बजरंगबली, संकट मोचन व मारुति आदि नामों से जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से रोग, कष्ट व भय दूर होते हैं और संकटों से रक्षा होती है। जानें हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा का समय, विधि, भोग, मंत्र व अन्य जानकारी-

हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) पर बन रहे ये पूजन मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त- 04:29 ए एम से 05:14 ए एम

प्रातः सन्ध्या-04:51 ए एम से 05:59 ए एम

अभिजित मुहूर्त- 11:56 ए एम से 12:48 पी एम

विजय मुहूर्त- 02:30 पी एम से 03:21 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 06:44 पी एम से 07:06 पी एम

सायाह्न सन्ध्या- 06:45 पी एम से 07:52 पी एम

अमृत काल- 11:23 ए एम से 01:11 पी एम

हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) पूजा सामग्री लिस्ट-

एक लकड़ी की चौकी, चौकी पर बिछाने के लिए लाल कपड़ा, हनुमान जी के लिए लाल लंगोट, पीला सिंदूर, कलश, जल, चोला, जनेऊ, चमेली का तेल, गंगाजल, अक्षत, चंदन, गुलाब के फूल, माला, भुने चने, गुड़, नारियल, केला, चूरमा, धूप, दीपक, घी, अगरबत्ती, थाली, पान का बीड़ा आदि।

हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) पूजा विधि-

हनुमान जी का पूजन करते समय ऊन के आसन पर या संभव हो तो लाल रंग के आसन पर उत्तर पूर्व दिशा या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठें। सर्वप्रथम भगवान श्रीगणेश की पूजा करें। उसके बाद हनुमान जी की पूजा करें। हनुमान जी की पंचामृत व जल से स्नान कराएं। उन्हें वस्त्र अर्पित करें। वस्त्रों के बाद आभूषण पहनाएं। अब तिलक करें। अब धूप व दीप अर्पित करें। फूल अर्पित करें। घी का दीपक जलाएं। इसके बाद हनुमान जी को भोग लगाएं और हनुमान जी की आरती उतारें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

हनुमान जी का प्रिय भोग- हनुमान जी को बूंदी के लड्डू प्रिय हैं। इसके अलावा आप गुड़-चना, जलेबी, पान का बीड़ा, खीर, फल व इमरती का भोग लगा सकते हैं।

हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) पर करें इन मंत्रों का जाप-

ॐ ऐं ह्रीं हनुमते श्री रामदूताय नमः

ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय

ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय रामसेवकाय

ॐ हं हनुमंताय नमः

हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) व्रत पारण मुहूर्त-

हनुमान जन्मोत्सव के दिन व्रत करने वाले भक्त पारण 13 अप्रैल 2025 को करेंगे। व्रत पारण सुबह 05 बजकर 58 मिनट के बाद किया जा सकेगा।

Exit mobile version