मुंबई। देशभर में तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्षी पार्टियां विरोध प्रदर्शन जारी है। विपक्षी नेता ट्विटर से लेकर सड़क तक केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने अपने बयान में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के शतकों का भी जिक्र किया। मालूम हो राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो चुकी है।
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। हमने विराट कोहली-सचिन तेंदुलकर की सेंचुरी देखी, लेकिन अब पेट्रोल-डीजल के शतक देख रहे हैं।” बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम अपने सर्चोच्च स्तर पर हैं। राज्स्थान के श्रीगंगानगर के बाद बीकानेर में पेट्रोल 100 के पार चला गया है। पेट्रोल 100.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.09 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है।
अवैध संबंधों के चलते तहसील कर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर
एक महीने में करीब पांच रुपये बढ़ा पेट्रोल
पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले कुछ दिनों में चंद दिनों को छोड़कर रोजाना तेल कंपनियों ने दाम बढ़ाए हैं। फरवरी महीने में पेट्रोल 4.87 रुपये और डीजल का रेट 4.99 रुपये महंगा हो चुका है। इस महीने में कंपनी अब तक 16 बार दाम बढ़ा चुकी है। दिल्ली में पेट्रोल 91.17 और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इससे पहले डीजल का रेट अधिकतम 30 जुलाई 2020 को 81.94 रुपये पर बिका था। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये व डीजल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
महाराष्ट्र के मंत्री के इस्तीफे पर क्या बोले ठाकरे?
टिकटॉक स्टार की मौत के बाद उठ रहे सवालों के बीच महाराष्ट्र के मंत्री संजय राठौड़ ने इस्तीफा दे दिया। इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारा स्पष्ट रुख है कि सभी को न्याय मिलना चाहिए। आज संजय राठौड़ ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है, इस मामले जांच चल रही है। बता दें कि वन मंत्री राठौड़ ने रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और कैबिनेट से अपना इस्तीफा सौंपा।
सोमवार से महाराष्ट्र में विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। विपक्ष राठौड़ के बहाने उद्धव सरकार को घेरने की तैयारी में था। इस्तीफा सौंपने के बाद राठौड़ ने कहा कि मेरी छवि और प्रतिष्ठा को नष्ट करने की कोशिश हो रही है, जो मैंने 30 साल के सामाजिक जीवन में बनाया है। मैं कह रहा था कि कोई फैसला लेने से पहले जांच होने दो, लेकिन विक्ष बजट सत्र को बाधित करने की धमकी दे रहा था।