Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वाह रे बीजेपी! सूटबूट वालों के लिए लाल कालीन और किसानों की नाकाबंदी: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सरकार किसानों का हक छीनकर अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाना चाहती है। इसलिए दिल्ली की सीमाओं पर नाकेबंदी की जा रही है।

ट्रैक्टर रैली के लिए पाकिस्तान में बनाए गए हैं फर्जी ट्विटर हैंडल, गड़बड़ी की आशंका

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस सरकार को भारतीय क्षेत्र में घुस रहे चीनी सैनिकों को सीमा पर रोकना चाहिए था। वह अपने हक की मांग के लिए आ रहे किसानों को रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर नाकेबंदी कर रही है।

श्री गांधी ने कहा कि सरकार का काम था चीन को सीमा पर रोकना, ना कि सत्याग्रही अन्नदाताओं को दिल्ली बॉर्डर पर। मोदी सरकार- अयोग्यता और अहंकार।”

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि भाजपा अपने अरबपति मित्रों के लिए लाल कालीन बिछाकर देश का सारा धन उनके हवाले कर रही है, लेकिन किसान अपना हक मांगने दिल्ली आना चाहते हैं तो नाकाबंदी की जा रही है। भाजपा और सूटबूट वालों की जुगलबंदी है। किसान का हक छीनने को ये नाकाबंदी है।

Exit mobile version