एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में पुलिस ने माफियाओं से बरामद शराब के मालखाने से गायब मिलने के मामले में कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक और हेडमोहर्रिर के खिलाफ मामला दर्जकर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल,रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पीयूष मोर्डिया, और एटा की जिला अधिकारी डॉ. विभा चहल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के कोतवाली देहात पर कल अचानक छापा मारा था। छापे के दौरान कुछ शराब थाना प्रभारी निरीक्षक के सरकारी आवास से बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शराब माफियाओं से बरामद की गई शराब भौतिक सत्यापन में लगभग 1400 पेटी कम मिली है।
पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी JMM, हेमंत सोरेन ने इस दल का किया समर्थन
उन्होंने बताया कि शराब के इस गोलमाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देहात कोतवाल प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश सिंह और हेड मोहर्रिर विशाल सिंह को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस सिलसिले में कोतवाली देहात के एसएसआई एनडी तिवारी ने आईपीसी की धारा 409, भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम,आबकारी अधिनियम में कोतवाली देहात प्रभारी इंद्रेश सिंह और विशाल सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। मामले की छानबीन की जा रही है।