Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

WPL Auction 2024: 2 करोड़ में बिकीं ऑस्ट्रेलिया की सदरलैंड, दिल्ली ने मारी बाजी

WPL Auction

WPL Auction

मुंबई में आज शनिवार 9 दिसंबर को वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के लिए मिनी-ऑक्शन (Mini-Auction) का आयोजन किया गया है। जिसमें कुल 165 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी, इन 165 खिलाड़ियों में 104 भारतीय तो 61 विदेशी खिलाड़ी हैं। हालांकि, नीलामी में अधिकतम 30 प्लेयर्स के लिए ही बोली लगाई जा सकेंगी, क्योंकि नीलामी के लिए सिर्फ 30 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है। जिसमें विदेशी खिलाड़ियों के 9 स्लॉट शामिल हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी टीमों के बीच कॉम्पिटिशन काफी तगड़ा होने वाला है। आइये जानते हैं अब तक किसी खिलाड़ी पर कितनी बोली लगी-

– वृंदा दिनेश को यूपी ने 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा है.

– साउथ अफ्रीका की शबनम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.

– भारतीय टीम की स्पिनर एकता बिष्ट को 60 लाख में आरसीबी ने खरीदा है.

– श्रीलंकाई दिग्गज चामरी अट्टापट्टू को कोई खरीदार नहीं मिला.

– भारतीय पेसर मेघना सिंह को 30 लाख के बेस प्राइस पर गुजरात ने खरीदा

आदित्य एल-1 मिशन का कमाल, कैप्चर की सूरज की शानदार तस्वीरें

– जॉर्जिया वेयरहैम को बैंगलोर ने 40 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है.

– डिएंड्रा डॉटिन को कोई खरीदार नहीं मिला.

– ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.

– ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने एक करोड़ की कीमत में खरीदा है.

– डैनी वायट को यूपी ने 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है.

Exit mobile version