Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेसलर बजरंग पुनिया की फिर बढ़ी मुश्किलें, NADA ने एक बार फिर किया निलंबित

Bajrang Punia

Bajrang Punia

टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता रेसलर बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। उन्हें एक बार फिर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) एक बार फिर अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। नाडा ने यह कार्रवाई यूरिन सैंपल देने से इंकार करने पर की है। इसी के साथ नाडा ने नोटिस जारी कर पुनिया से 11 जुलाई तक जवाब मांगा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई विश्व चैंपियनशिप पदक जीत चुके भारतीय रेसलर पुनिया (Bajrang Punia) को पिछले महीने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने 10 मार्च को सोनीपत में चयन ट्रायल के दौरान नाडा को अपने यूरिन सैंपल देने से इनकार कर दिया था। वहीं, नाडा की ओर से नया आदेश गुरुवार को जारी किया गया था और पुनिया को नए निलंबन पर 11 जुलाई तक जवाब देने को कहा गया है।

डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल (ADDP) ने माना कि नाडा ने औपचारिक रूप से उन पर डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन का आरोप नहीं लगाकर गलती की है। जिसके बाद पुनिया अपने वकील विधुस्फत सिंघानिया के माध्यम से अपना अस्थायी निलंबन रद्द कराने में सफल रहे थे।

सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल का भाई भी गिरफ्तार, JDS कार्यकर्ता ने लगाया था यौन शौषण का आरोप

पुनिया ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि कुछ महीने पहले एक डोप संग्रहण अधिकारी (डीसीओ) ने उनके मूत्र के नमूने को इकट्ठा करने के लिए समाप्त हो चुकी किटों का इस्तेमाल करने की कोशिश की थी। उन्होंने यह कहते हुए अधिकारियों के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया था कि नाडा (NADA) ने अभी तक उनकी चिंताओं का जवाब नहीं दिया है।

Exit mobile version