Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पहलवान निशा दहिया की गोली मारकर हत्या, भाई ने भी तोड़ा दम

हरियाणा के सोनीपत में राष्ट्रीय स्तर की रेसलर निशा दहिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने निशा के अलावा उसके भाई और मां को भी निशाना बनाया। इस हमले में निशा के साथ उसके भाई ने भी दम तोड़ दिया। जबकि उसकी मां को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है।

यह सनसनीखेज वारदात सोनीपत के हलालपुर गांव की है। जहां पहलवान सुशील कुमार के नाम से एकेडमी है। वहीं पर हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

हमलावरों ने निशा दहिया, उसके भाई सूरज दहिया और मां धनपति पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाका दहल उठा।

हमले को अंजाम देकर अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए। निशा और उसके भाई सूरज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उनकी मां धनपति को गम्भीर हालत में रोहतक पीजीआई भेजा गया है। जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया पहला अर्घ्य, छठ माता का किया  पूजन अर्चन

सोनीपत पुलिस ने निशा और सूरज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। थाना खरखोदा पुलिस अब इस हाई प्रोफाइल डबल मर्डर की जांच में जुट गई है। पुलिस इस मामले के हर पहलू को खंगाल रही है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Exit mobile version