शिवाजी कॉलोनी थाना के वैश्य स्कूल के ग्राउंड में प्रैक्टिस करने आये एक पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। हमलावरों को पकड़ने के लिए अपराध जांच शाखा की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
पुलिस के अनुसार सोमवार देर शाम विजय नगर निवासी पहलवान रितिक वैश्य स्कूल के ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहा था तभी बाइक सवार दो युवक आये और पहलवान पर फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
लाखों की चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार, सात अंगूठी बरामद
जांच के दौरान पता चला कि रितिक को चार गोली लगी थी। बाद में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।