Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गिरफ्तारी से बचने के लिए पहलवान सुशील ने दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका

Sushil Wrestler

Sushil Wrestler

दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम में सागर हत्‍या कांड मामले में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने अब ग‍िरफ्तारी से बचने के ल‍िए न‍िचली अदालत में अग्र‍िम जमानत याच‍िका दायर की है।

आपको बता दें क‍ि सोमवार को द‍िल्‍ली पुल‍िस ने सुशील कुमार की सूचना देने पर एक लाख रुपये का इनाम देने की थी।

पहलवान सुशील कुमार ने अग्रिम जमानत के लिए रोहिणी कोर्ट में याचिका दाखिल की है। कोर्ट सुबह 10.30 बजे सुशील की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगा। एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने कहा कि इस मामले में फरार चल रहे कुमार के साथी अजय कुमार की गिरफ्तारी पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पिछले सप्ताह दिल्ली की एक अदालत ने छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में सुशील कुमार और छह अन्य लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे।

CBI कस्टडी में शोभन चटर्जी व मदन मित्रा की बिगड़ी तबियत, हॉस्पिटल में भर्ती

इससे कुछ दिन पहले इसी मामले में सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। पुलिस ने इस मामले में पीड़ितों के बयान पहले ही दर्ज कर लिए हैं। यह झगड़ा दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट खाली करने को लेकर हुआ था।

इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि सुशील कुमार का नाम भी प्राथमिकी में दर्ज है और वह फरार है, उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। सुशील को पकड़ने के लिए दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में छापे भी मारे गए थे।

नारदा केस मामले में देर रात जेल लाए गए TMC के चारों नेता

पीड़ितों का आरोप है कि झगड़े के समय सुशील वहां मौजूद था। पिछले मंगलवार की रात को उत्तर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में 23 साल के सागर और उसके दो दोस्तों की कथित तौर पर कुछ अन्य पहलवानों ने बुरी तरह पिटाई की थी, जिसमें उसकी (सागर की) मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, इस विवाद में सुशील कुमार, अजय, प्रिंस दलाल, सोनू, सागर, अमित और अन्य लोग शामिल थे। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस हरियाणा के झज्जर के रहने वाले प्रिंस दलाल (24) को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Exit mobile version