Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पहलवानों को मिला Golden Boy का समर्थन, बोले- न्याय के लिए खिलाड़ियों का सड़क पर उतरना दुखद

Neeraj Chopra

Neeraj Chopra

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में कार्रवाई की मांग करते हुए देश के बड़े पहलवान जंतर मंतर पर धरने (Wrestlers Protest) पर बैठे हुए हैं। अब इस मामले में ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra) का भी बयान आया है। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए ट्वीट किया है। नीरज ( Neeraj Chopra) ने कहा कि उन्हें ये देखकर दुख हुआ कि खिलाड़ी न्याय की मांग के लिए सड़क पर बैठे हैं।

देश का प्रतिनिधित्व करने और नाम रोशन करने के लिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने ( Neeraj Chopra) कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हर व्यक्ति देश के सम्मान की रक्षा करने के लिए जिम्मेदार है। जो भी हो रहा है, वो नहीं होना चाहिए। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर ने कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है और न्याय के लिए अधिकारियों को तेजी से एक्शन लेना चाहिए।

कपिल देव ने भी दिया समर्थन

धरने पर बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक जैसे स्टार पहलवान बैठे हैं। तीन महीने पहले यानी जनवरी में पहली बार पहलवान धरने पर बैठे थे। उनका कहना है कि जनवरी में अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग पूरी ना होने की वजह से वो फिर से धरने पर बैठे हैं। भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी पहलवानों को सपोर्ट करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की। उन्होंने कहा कि क्या इन्हें कभी न्याय मिलेगा?

सीबीआई कोर्ट के जज निलंबित, लगा ये गंभीर आरोप

पहलवानों का बृजभूषण पर आरोप है कि उन्होंने महिला पहलवानों का शारीरिक और मानसिक शोषण किया है। पिछली बार खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था, जिसमें बबीता फोगाट भी शामिल थीं। बबीता का कहना है कि उनके हाथ से रिपोर्ट छीनी गई। पहलवानों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। पहलवान बृजभूषण के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version