Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नंबर प्लेट पर जातिसूचक शब्द लिखाना पड़ेगा भारी, कटेगा जुर्माना

Castive words on number plate

नंबर प्लेट पर जातिसूचक शब्द

वाहनो पर जातिसूचक शब्द लिखने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। लखनऊ के नाका कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने ऐसे ही एक वाहन के स्वामी का चालान मोटर व्हीकल एक्ट 177 के तहत रविवार को काटा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के परिवहन विभाग ने आज एक सर्कुलर जारी कर जाति सूचक शब्द लिखकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये जिसके बाद सभी जिलों में पुलिस और संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही शुरू कर दी।

चेकिंग का दौरान 50 लाख की अवैध शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

उन्होने बताया कि कानपुर का नम्बर लिखी एक नम्बर प्लेट पर जातिसूचक शब्द लिखा होने पर वाहन स्वामी पर 500 रूपये का जुर्माना ठोका गया। उन्होने कहा कि जाति सूचक शब्द लिखी गाड़ियों की धरपकड़ अब तेज की जायेगी।

दरअसल, महाराष्ट्र के एक शिक्षक हर्षल प्रभु ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खत लिख कर उत्तर प्रदेश में जाति सूचक शब्द लिखे वाहनो को सामाजिक ताना बाना बिगड़ने का खतरा बताया था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी थी। इसके बाद अपर परिवहन आयुक्त ने जाति लिखे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने और उन्हें जब्त करने का अभियान चलाने का आदेश दिया है। सिर्फ लखनऊ में दो पहिया और चार पहिया समेत कुल 25 लाख वाहन हैं।

Exit mobile version