नई दिल्ली| दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बॉलीवुड के तमाम स्टार्स खुश हैं और प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने मुंबई पुलिस का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में उन्हें मुंबई पुलिस से निष्पक्ष जांच की उम्मीद थी।
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर पहुंची पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला?
स्वरा भास्कर ने पिंकविला से एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह कहना ठीक है कि मुंबई पुलिस अच्छा काम नहीं कर रही थी या प्रोफेशनल नहीं थी। मुझे लगता है कि वहां एक समस्या है कि हमें मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं था, हमें होना चाहिए। हमारे पास उनपर संदेह करने का कोई कारण नहीं है। मुझे उम्मीद है कि सीबीआई को अब निष्पक्ष और निष्पक्ष तरीके से अपना काम करने दिया जाएगा।’
बिहार पुलिस ने सीबीआई को सौंपे हैं कौन से अहम सबूत
मुंबई पुलिस के मुताबिक, सुसाइड करने से कुछ महीने पहले सुशांत बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रसित थे। हालांकि सुशांत के परिवार और उनके कई दोस्तों ने मीडिया में इस बात से इनकार कर दिया है।