नई दिल्ली| कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनियाभर के खेल ठप्प पड़े हुए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी खेलों की वापसी हो रही है। फुटबॉल, गोल्फ, टेनिस, क्रिकेट जैसे खेलों के बाद अब डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग की भी वापसी हो चुकी है। डब्ल्यूडब्ल्यूई समरस्लैम 2020 में कई खतरनाक फाइट देखने को मिल रही है।
”जिन्हें इस लीग से कुछ नहीं मिलता, वही आलोचना करते हैं” : सुनील गावस्कर
तकरीबन 5 महीने बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई के ‘बिग डॉग’ यानी रोमन रेंस की भी रिंग में वापसी हो गई है। रिंग में आते ही रोमन रेंस ने अपना खतरनाक अवतार फैन्स को दिखा दिया। उन्होंने धमाकेदार वापसी की और दो डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपर स्टार को एक साथ धूल चटा दी।
डब्ल्यूडब्ल्यूई समरस्लैम 2020 के मेन इवेंट में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। द फीन्ड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को मात देकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 सितंबर से शुरू होगी सीरीज
रोमन रेंस को पहली बार मई 2007 में कैंसर होने का पता चला और शुरुआती जांच के बाद उन्होंने करीब दो वर्ष उपचार कराया। 2018 में इस बीमारी के वापस लौटने से पहले उन्होंने सफलतापूर्वक 11 सालों तक इस बीमारी का मुकाबला किया।