बीजिंग। अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़े अंतर से हराया है। इस जीत के बाद दुनियाभर से बधाई संदेश आ रहे हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने भी ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए दोनों देशों के बीच मतभेदों को सुलझाने का आह्वान किया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कमला हैरिस को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। ट्रंप की इस जीत पर विश्व नेताओं ने बधाई दी है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी ट्रंप को बधाई संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने अमेरिका और चीन के बीच संवाद और सहयोग बढ़ाने की अपील की। शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने कहा, “चीन और अमेरिका को मतभेदों को सुलझाने का सही तरीका अपनाना चाहिए और परस्पर लाभकारी सहयोग के लिए प्रयास करना चाहिए।”
अपने पहले कार्यकाल में ट्रंप (Donald Trump) ने चीन के खिलाफ सख्त नीतियाँ अपनाई थीं और चीनी निर्यात पर 380 अरब डॉलर से अधिक का शुल्क लगाया था। अब ट्रंप की वापसी से बीजिंग की चिंताएं बढ़ गई हैं, विशेषकर ऐसे समय में जब चीन की अर्थव्यवस्था धीमी गति से गुजर रही है।
ट्रम्प की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, कहा- ऐतिहासिक जीत पर बधाई मेरे मित्र
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने ट्रंप की जीत के बाद कहा कि उनकी नीति में कोई बदलाव नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन, अमेरिका के साथ संबंधों को शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और आपसी सम्मान के सिद्धांतों पर बनाए रखना चाहता है।
ट्रंप की वापसी ने चीन के लिए चिंता का कारण बना दिया है। ट्रंप की नीतियों से पहले कार्यकाल में चीन को आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ा था, और अब जब चीनी अर्थव्यवस्था पहले से ही मंदी की मार झेल रही है, ऐसे में ट्रंप का फिर से राष्ट्रपति बनना चीन के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है।