Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Xiaomi ने यूजर्स को दिया तोहफा, अब मात्र 8 मिनट में चार्ज करें स्मार्टफ़ोन

Xiaomi gave a gift to users

Xiaomi gave a gift to users

स्मार्टफोन कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बना रहती है। हर महीने कम से कम 10 से 15 नए फोन लॉन्च हो रहे हैं। मोबाइल कंपनियां बजट से लेकर महंगे फोन तक बना रही है। खास तौर पर इन दिनों मोबाइल में कैमरा, बैटरी और फास्ट चार्जिंग को बहुत ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। इस बीच शाओमी (Xiaomi) एक गजब टेक्नोलॉजी लेकर आ गई है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने Hpyer Charge फास्ट चार्जिंग को लॉन्च किया है। यह वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह से काम करेगा।8 मिनट में मोबाइल चार्जXiaomi ने दावा किया है कि 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी 8 मिनट में मोबाइल को फुल चार्ज कर देगी। वहीं 120W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से 15 मिनट में स्मार्टफोन फुल चार्ज हो जाएगा।

Paytm ने यूजर्स के लिए जारी किया एलर्ट, कैशबैक मैसेज को बताया फर्जी

Xiaomi 200 W Wired Charging में 4000 एमएएच की बैटरी तीन मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। वहीं 100 फीसद चार्ज करने में महज 8 मिनट का समय लगेगा।कंपनी ने शेयर किया वीडियोवहीं 120W वायरलेस चार्जिंग में 4000 एमएएच की 50 फीसद बैटरी 7 मिनट में चार्ज हो जाएगी। जबकि फुल बैटरी चार्ज करने में सिर्फ 15 मिनट लगेंगे। हाइपर चार्ज को Xiaomi 11 Pro के कस्टम बिल्ड वर्जन में देखा गया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया है। बता दें स्मार्टफोन कंपनी Oppo के पास भी 125W फ्लैश चार्ज टेक है। जो 4000 एमएएच की बैटरी को 20 मिनट से कम समय में चार्ज कर देता है।

 

Exit mobile version