जबरदस्त स्मार्टफोन के बाद अब शिओमी लेकर आ रहा है बेस्ट कूलिंग एसी। हम सब जानते है भारत में इस समय बेतहाशा गर्मी पड़ रही है। संभावना है कि आगे तापमान और बढ़ सकता है। इसलिए अगर आपने अभी तक एयर कंडीशनर (एसी) नहीं खरीदा तो फटाफट खरीद लें। अगर आपका इरादा हाल फिलहाल में एसी खरीदने का है तो यह खबर आपके बहुत काम आएगी। दरअसल हम यहां आपको एक एसी की जानकारी देंगे, जो आपको डबल फायदा देगा। हाल ही में चीन की कंपनी शिओमी ने एक नया एसी लॉन्च किया है, जो बेस्ट कूलिंग के साथ साथ फ्रेश एयर भी देता है। यानी आपको एक ही प्रोडक्ट में दो फायदे मिलेंगे। आइए जानते हैं इस एसी की बाकी डिटेल।
Google के पास मौजूद होगी ऐप्स की सीक्रेट डीटेल्स, हो जाए सतर्क
कितनी है कीमत
कंपनी ने अपने नये एसी को चीन में प्री-सेल के लिए उतारा है। इस एसी की कीमत 45,500 रु है। मगर प्री-ऑर्डर करने वालों को यह एसी 28,500 रु में मिल सकता है। इस एसी को शिओमी ने अपने मीजिया ब्रांड के तहत पेश किया है। मीजिया फ्रेश एयर कंडीशनर एक एंट्री लेवल एसी होगा, जो 3500 वाट की कूलिंग कैपेसिटी और 4900 वाट की हीटिंग कैपिसिटी के साथ आएगा।
वर्चुअली मीटिंग के बाद अब फिजिकल ग्राउंड जीरो पर उतरे CM योगी
जानिए बाकी खासियतें
मीजिया फ्रेश एसी में चार-लेयर वाले एचईपीए फिलर दिए गए हैं। साथ ही यह माइक्रो-पॉजिटिव प्रेशर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि कन्वेंशनल एयर कंडीशनर फंक्शन के अलावा नया एसी फ्रेश एयर भी देगा। यानी एक तरह से यह एसी टू-इन-वन डिवाइस के रूप में काम करेगा। आपको घर में अलग से फ्रेश एयर डिवाइस के लिए पैसे नहीं खर्च करने होंगे।
कैसे होगा घर में फिट
इस एसी को घर में फिट करने के लिए आपको कहीं भी छेद नहीं करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे चालू करने पर यह एसी हवा में से पीएम2.5, फॉर्मेल्डीहाइड और वॉलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड्स को हटा देगा। इस एसी में पूरे घर के लिए इंटेलिजेंट इंटर-कनेक्शन सपॉर्ट भी मौजूद है। कुल मिला कर यह एसी आज के जमाने के हिसाब से आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक दम परफेक्ट है। आगे हम आपको एक नये तरह के एसी की जानकारी देंगे।