Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Xiaomi ला रहा है एक ऐसा फोन जिसमें होगा Samsung का कैमरा

Xiaomi is bringing a phone that will have Samsung's camera

Xiaomi is bringing a phone that will have Samsung's camera

Xiaomi  इसी महीने टेक मार्केट में अपना नया 5G फोन Redmi Note 10 Ultra लॉन्च करने वाली है। यह फोन इंडिया में कब लॉन्च होगा इसकी डिटेल तो सामने नहीं आई है लेकिन शाओमी से जुड़ी जानकारी मिल रही है कि कंपनी अपने एक नए स्माटफोन पर काम कर रही है जिसमें Samsung का कैमरा सेंसर यूज़ किया जाएगा। फोन के नाम की पुष्टि तो नहीं हो पाई है लेकिन बताया गया है कि यह कैमरा सेंसर 50MP का होगा जिसकी पावर Xiaomi Mi 11 Ultra स्मार्टफोन जैसी ही होगी। 50MP 1/1.12-inch GN2 sensor से लैस इस Xiaomi फोन की जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव द्वारा शेयर की गई है। लीक के अनुसार शाओमी के आगामी स्मार्टफोन में Samsung के कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा। यह सेंसर एफ/1.95 अपर्चर वाला होगा तथा 4-in-1 pixel binning तकनीक के साथ काम करेगा। बताया गया है कि यह जीएन2 सेंसर ऑप्टिकल ईमेज स्टेबलाइज़ेशन यानी OIS फीचर से लैस कर फोन में शामिल किया जाएगा।

Xiaomi के इस फोन के बारे में बताया गया है कि 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ही यह डिवाईस एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करेगा जिसका फिल्ड ऑफ व्यू 123 डिग्री का होगा। इसके अलावा अपकमिंग शाओमी फोन में 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी दिया जाएगा तथा 50x zoom की क्षमता वाला पेरिस्कोप लेंस भी देखने का मिलेगा। बहरहाल फोन का नाम क्या होगा और कब तक मार्केट में एंट्री लेगा इस जानकारी के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

जानिए PUBG Mobile और BattleGrounds Mobile India में क्या है डिफरेंस

 स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Redmi Note 10 Ultra स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 6.53 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। शाओमी के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1100 SoC दिया गया है। Redmi Note 10 Ultra स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। माना जा रहा है कि रेडमी नोट 10 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी दी गई है।

रेडमी का यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। रेडमी का यह स्मार्टफोन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। रेडमी के इस स्मार्टफोन की दूसरी स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं है। Redmi Note 10 Ultra स्मार्टफोन की क़ीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 1799 RMB (करीब 20,500 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। हालांकि, शाओमी के इस स्मार्टफोन की दूसरे वेरिएंट्स की कीमतें सामने नहीं आई हैं।

 

Exit mobile version