Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Xiaomi जल्द लेकर आ रहा है Xiaomi CC10, जाने क्या होंगी खूबियां

Xiaomi is bringing Xiaomi CC10 soon, what will be the features

Xiaomi is bringing Xiaomi CC10 soon, what will be the features

शाओमी जल्द ही Xiaomi Mi CC10 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। शाओमी की यह अपकमिंग Xiaomi Mi CC10 सीरीज कंपनी के 2019 में लॉन्च किए Mi CC9 लाइनअप का अपग्रेड होगा। अब कंपनी 2021 में अपनी Mi CC सीरीज को फिर से मार्केट में लॉन्च करेगी। चाइनीज सोशल मीडिया साइट Weibo पर टिपस्टर Bald Panda ने एक पोस्ट लिख कर जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। शाओमी का अपकमिंग स्मार्टफोन Mi CC10 मिड रेज में नहीं बल्कि बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। वहीं ITHome की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Mi CC10 स्मार्टफोन 4,360mAh बैटरी के साथ पेश किया जाएगा जिसमें संभवत: फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। फिलहाल शाओमी की अपकमिंग Mi CC10 सीरीज के बारे इतनी ही जानकारी उपलब्ध है। जैसे ही इस फोन के जुड़ी नई जानकारी आएगी तो 91 मोबाइल्स जरूर अपडेट करेगा। यहां हम आपको Mi CC 9 सीरीज के बारे में बताएंगे।

स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Mi CC9 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 6.39 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया गया था, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 प्रतिशत है। शाओमी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 710 SoC के साथ 6GB की रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। शाओमी का यह स्मार्टफोन Adroid 10 OS पर आधारित MIUI पर रन करता है। शाओमी ने इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया था। शाओमी के इस फोन में 4,030mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट ऑफ़र किया था।

स्मार्टफोन बिजनेस को बंद कर अब वायरलेस चार्जिंग सॉल्यूशन किया पेश

Xiaomi Mi CC9 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमेरी कैमरा 48MP मेगापिक्सल का है जिसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और हाई-रेज ऑडियो दिया है। Xiaomi Mi CC9लाइन अप में कंपनी ने दो और स्मार्टफोन Mi CC9e और Mi CC9 Pro को लॉन्च किया था। इस फोन के प्रो वेरिएंट में शाओमी ने 108 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया था।

 

Exit mobile version