स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने कुछ दिन पहले कन्फर्म किया था कि वह अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 को रीलॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन का नाम Redmi Note 8 2021 होगा। कंपनी इस फोन को ऑरिजिनल रेडमी नोट 8 की ग्लोबल सेल के 2.5 करोड़ यूनिट्स के पार होने की खुशी में लॉन्च करने वाली है। रेडमी नोट 8 2021 को लेकर यूजर्स में काफी एक्साइटमेंट है। वहीं, शुक्रवार को कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फ्रंट लुक की झलक दिखाकर यूजर्स की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
कंपनी ने ट्वीट करके दी जानकारीशाओमी ने रेडमी नोट 8 2021 के फ्रंट लुक को अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। कंपनी ने फोन की फोटो को शेयर करने के साथ हैशटैग #ThePerformanceAllStar का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इस अपकमिंग फोन का जो फोटो शेयर किया है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि फोन का डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला है।
24 मई से शुरू होगी OnePlus 9R की सेल, ये हैं फोन के फीचर्स
मई या जून में लॉन्च हो सकता है फोनमाना जा रहा है कि कंपनी फ्रंट लुक के बाद अब जल्द ही रेडमी नोट 8 2021 के रियर पैनल डिजाइन को भी टीज कर सकती है। यहां यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कंपनी नए रेडमी नोट 8 में पुराने के मुकाबले क्या नया ऑफर कर रही है। शाओमी फोन को मई में लॉन्च करेगी या जून में इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। 4000mAh बैटरी और MIUI 12.5हाल में आई कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रेडमी नोट 8 का मॉडल नंबर M1908C3JGG है और इसे ब्लूटूथ SIG और FCC सर्टिफिकेशन मिल चुका है। दोनों सर्टिफिकेशन के अनुसार फोन में ब्लूटूथ 5.2, MIUI 12.5 और 4000mAh बैटरी जैसे फीचर दिए गए हैं।