Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Xiomi ने लांच किया हाईटेक रोबोट, पोछा भी लगाएगा, जानिए और क्या-क्या कर सकता है

mopping robot

mopping robot

फेमस टेक कंपनी शियोमी ने चीन में कंपनी का एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसे मीजिया स्वीपिंग एंड मोप्पिंग रोबोट 2 प्रो नाम दिया गया है। कंपनी ने इस मशीन को मीजिया ब्रांड के चलते लॉन्च किया गया है, जो उपभोक्ताओं के लिए एक सितंबर से प्री-बुकिंग के लिए मिलने लगेगा। Xiomi ने इस स्वीपिंग एंड मोप्पिंग रोबोट को 23,000 रुपये की आसपास की कीमत पर पेश कर दिया है।

आज खत्म हो जाएगी ये सरकारी योजना, सस्ता सोना खरीदने का आखिरी दिन

Xiomi कंपनी ने इस रोबोट में बिल्ट-इन प्रोफेशनल वॉटर इलेक्ट्रोलिसिस डिवाइस का ऑप्शन दिया गया है, ये फीचर नल के पानी को स्टर्लाइज़ पानी में तब्दील कर देता है। इसके साथ ही ये सतह को क्लीन करने के लिए हर मिनट 10,000 हाई-फ्रीक्वेंसी साउंड वेव सपोर्ट कर सकता है। इसके वैक्यूम क्लीनर को विशेष रूप से सतह की सफाई के लिए बनाया गया है।

Exit mobile version