Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में Xiaomi ने लॉन्च किये Redmi AirDots 3 Pro

Xiaomi launched Redmi AirDots 3 Pro in India

Xiaomi launched Redmi AirDots 3 Pro in India

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने Redmi Note 10 Pro 5G स्मार्टफोन के साथ Redmi AirDots 3 Pro ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। नए TWS ईयरबड्स Redmi AirDots 3 का अपग्रेडेड वर्जन हैं, जिन्हें फरवरी में चीन में लॉन्च किया गया था। नए प्रो वैरिएंट ईयरबड्स को कंपनी ने दो कलर में पेश किया है। Redmi AirDots 3 Pro आम ईयरबड्स से काफी खास है। ये ईयरबड्स अल्ट्रा-लो लेटेंसी लिसनिंग मोड और एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट करने की क्षमता के साथ आया है। इसके साथ ही इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का फीचर भी मौजूद है।

Redmi AirDots 3 Pro की कीमतRedmi AirDots 3 Pro को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। वहां इस ईयरबड्स की कीमत CNY 299 (यानी लगभग 3,400 रुपये) है। ये बड्स आइस क्रिस्टल ऐश और ओब्सीडियन ब्लैक कलर में लॉन्च किए गए हैं। इन TWS ईयरबड्स अभी JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 11 जून से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें कि अभी तक Xiaomi ने Redmi AirDots 3 Pro की अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

गूगल लेकर आया है नया बटन, अब Gmail से सीधा..

Redmi AirDots 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

 

Exit mobile version