Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Xiaomi ने लॉन्च की अपनी नई स्मार्टवॉच, देखिये क्या है खासियत

Xiaomi launches its new smartwatch, see what's special

Xiaomi ने अभी एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है जो बच्चों के लिए बनाया गया है। इस डिवाइस का नाम MITU चिल्ड्रन 4G फोन वॉच 5C रखा गया है। ये नया वियरेबल 4जी को सपोर्ट करता है और वीडियो कॉल के लिए यूज किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं इस फोन वॉच के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत: MITU Children 4G Phone Watch की कीमत शाओमी ने इस धांसू वॉच को चीन में बच्चों के लिए लॉन्च किया है। इस वॉच की कीमत चीन में 379 युआन (यानी लगभग 4,308 रुपये) रखी गई है। यह वॉच को ग्राहक प्रमुख चीनी ई-रिटेलर वेबसाइट JD.com से खरीद सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में चटाई धूल, सीरीज की अपने हाथ

MITU Children 4G Phone Watch के स्पेसिफिकेशन्सइस शानदार वॉच के फीचर्स की बात की जाएं तो ये वॉच 900mAh बैटरी बैकअप के साथ आती है। यह वॉच लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा से भी लैस है। इसके अलावा, यह जिओएआई वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करती है और 20 मीटर तक वाटरप्रूफ है। यह एक वाइड एंगल कैमरा के साथ आती है जो यूजर को वीडियो कॉल करने में सक्षम बनाता है।
नई एमआईटीयू चिल्ड्रेन 4जी फोन वॉच 5सी एक्टिविटी ट्रैक करने में भी सक्षम है और साथ ही बच्चों के शेड्यूल को पूरी तरह ट्रैक कर सकती है। यह वॉच 1.4 इंच डिस्प्ले के रंगीन डिस्प्ले के साथ आती है।

,

 

Exit mobile version