Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Xiaomi Mi 10T Pro का तगड़े कैमरा ने गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा को छोड़ा पीछे

xiomi became india's biggest smartphone brand

xiomi

नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपनी बजट स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी के जरिए सैमसंग और ऐप्पल जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। जल्द ही में शाओमी के नए स्मार्टफोन Mi 10T Pro Mark रेटिंग दी गई। डिवाइस की कैमरा क्वॉलिटी को दी जाने इस रेटिंग में शाओमी के Mi 10T Pro ने बाजी मार ली है।

मंदिर में हमला कर दंगा भड़काने की साजिश नाकाम, 6 ग्रेनेड के साथ आतंकी गिरफ्तार

विडियो शूट करने के मामले में यह फोन बेहतरीन है। DxOMark रेटिंग में फोन के स्टेबिलाइजेशन मेकनिज्म को जबर्दस्त बताया गया है। हालांकि, विडियो शूट करते वक्त लो-लाइट में दिक्कत बनी रहती है। इस खामी के कारण ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन अच्छी लाइटिंग वाली जगहों पर शानदार क्लैरिटी वाले विडियो शूट कर सकता है।

खौफनाक : राजकोट में दस साल से एक घर में बंद रहे तीन भाई बहन

फोन में दी गई HDR क्वॉलिटी को वह रेटिंग नहीं मिली जिसकी उम्मीद की जा रही थी। इसके साथ ही फोन की लो-लाइट फटॉग्रफी में भी थोड़े सुधार की जरूरत है। कम रोशनी में फोन से क्लिक की गई तस्वीरों में डीटेलिंग कम होती दिखी। इसके साथ ही फोन में डेडिकेटेड बोके लेंस के न होने से बोके फोटोज में भी थोड़ी कमी महसूस की गई।

असम जा रहे कंटेनर में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचा चालक

DxOMark की रेटिंग में मिड-रेंज हार्डवेयर के साथ आने वाले इस फोन ने अपनी कैमरा क्वॉलिटी से प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 20 Ultra (स्नैपड्रैगन प्रोसेसर) को पीछे छोड़ दिया है। इस रेटिंग में सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10T Pro से एक अंक से पीछे रहा।

Exit mobile version