Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Realme के इस दमदार फोन के आगे फीका पड़ा Xiaomi का 64-मेगापिक्सल का फोन

Xiaomi's 64-megapixel phone faded in front of this powerful phone from Realme

Xiaomi's 64-megapixel phone faded in front of this powerful phone from Realme

Xiaomi ने पिछले ही दिनों अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 10S को भारत में लॉन्च किया था। Redmi Note 10S शुरूआती कीमत 14,999 रुपये है। अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर और 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं अगर Realme 8 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने हाल ही में इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। तो आईये आज हम आपको बताते हैं कि दोनों स्मार्टफोन्स में से आपके लिए कौन से बेहतर है।

रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर

रेडमी नोट 10एस में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। वहीं,Realme 8 5G स्मार्टफोन में 4GB और 8GB रैम के साथ 64GB व 128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध करवाया गया है। रेडमी नोट 10एस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर के तौर पर शामिल किया गया है। जबकि Realme 8 5G में प्रोसेसर के तौर पर Dimensity 700 5G का उपयोग किया गया है।

Xiaomi ला रहा है एक ऐसा फोन जिसमें होगा Samsung का कैमरा

स्मार्टफोन की बैटरी
रेडमी नोट 10एस में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है,जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जबकि Realme 8 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है,जो 18W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है।

कैमरा
रेडमी नोट 10एस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि Realme 8 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन की कीमत
Redmi Note 10S के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। जबकि 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। अगर Realme 8 5G की बात करें तो इसके 4GB + 128GB की कीमत 14,999 है। वहीं, 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।

 

Exit mobile version